


जालंधर : आचार्य आशु मल्होत्रा ने हमारे चैनल के माध्यम से सूर्य पहुंचे मकर राशि में तीन राशियों को देने वाले महीना भर लाभ के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह राशि मिथून राशि,कन्या राशि और मीन राशि को मिले गया पूरा लाभ
मिथून राशि वालो की कुंडली में अगर बुध अच्छा बैठा है और अपने मित्र सूर्य शुक्र या शनि के साथ अच्छे घरों में है तो इनको अपनी पढ़ाई नौकरी और यात्राओं में लाभ होगा और आपकी राशि में ही बृहस्पति जी चल रहे है तो जिनका विवाह होने वाला है उनका विवाह होगा
जाने उपाय : आप बुधवार को गणेश जी को पांच पान के पते साथ में पांच छोटी इलायची चढाऐं
कन्या राशि वालो का भी अगर कुंडली में बुध अच्छा है और छठे भाव में मित्र ग्रह है और केंद्र के घरों की महादशा चल रही है तो अगर ये रोग शत्रु कर्ज से परेशान है तो इनको इस माह राहत मिलने के योग है और नौकरी या काम काज में दिक्कत आ रही है तब भी राहत के योग है
जाने उपाय : आप बुधवार को छोटी कन्याओं की सेवा करो और उनका आशीर्वाद लो
मीन राशि वालों की कुंडली में अगर बृहस्पति जी की स्थिति अच्छी है तो और अगर बृहस्पति कुंडली के पहले घरों में है और शनि बाद के घरों में तो अत्यधिक लाभ के योग भाग्य वृद्धि कार्य में सफ़लता धन का आगमन सुखद यात्रा होगी लेकिन शनि की साढ़ेसाती चल रही है धैर्य का साथ ना छोड़े
जाने उपाय : वीरवार को चना दाल की खिचड़ी गाय को खिलाओं






