जिला कांग्रेस कमेटी शहरी एवं देहाती ने भाजपा के व्यापारिक दोस्त के विरुद्ध में बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के बाहर किया धरना प्रदर्शन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालन्धर ( एस के वर्मा ) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी शहरी एवं देहाती ने राज्य के बाहर भाजपा के व्यापारिक दोस्त के विरुद्ध धरना प्रदर्शन बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा बाहर किया गया इस मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी देहाती अध्यक्ष व विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवलिया व जिला कांग्रेस कमेटी शहरी राजिंदर बेरी ने कहा कि मोदी सरकार अपने करीबी कारोबारियों को बचाने के लिए देश को बर्बाद करने पर तुली हुई है मोदी सरकार ने अपने करीबी कारोबारियों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसीधारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों की पूंजी को खतरे में डाल दिया है. अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी की निकम्मी सरकार ने एलआईसी, एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अडानी समूह में निवेश करने के लिए मजबूर किया है पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसीधारकों और निवेशकों को 33,060 करोड़ का नुकसान हुआ है एसबीआई और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में कर्ज दिया है अडानी ग्रुप और भारतीय बैंकों पर करीब 80,000 करोड़ रुपये का बकाया है कांग्रेस पार्टी एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खो चुकी कंपनियों में निवेश के मुद्दे पर संसद में चर्चा शुरू करने के लिए संघर्ष कर रही है। IMG 20230206 105907     इस धरना प्रदर्शन पर सुखविंदर सिंह कोटली विधायक आदमपुर, विक्रमजीत सिंह चौधरी विधायक फिल्लौर, चौधरी सुरिंदर सिंह पूर्व विधायक,सुशील कुमार रिंकू पूर्व विधायक, नवजोत सिंह दहिया विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नकोदर, कंचन ठाकुर महिला अध्यक्ष, दीपक खोसला युवा अध्यक्ष, गुरजीत सिंह कहलो,सुरिंदर सिंह कैरो, निशांत घई, सुरिंदर सिंह, हामिद मसीह, शीतल ढिलो, नरेश वर्मा, भगत बिशन चंद, संजू अरोड़ा, प्रेम नाथ डकोहा, राजविंदर समरा, अश्विनी जुंगराल, जगजीत सिंह कंबोज, दीपक शर्मा मोना, तरलोचन सिंह संघ, बलजीत सिंह जोहल, राकेश कुमार दुग्गल, महेंद्र पाल सिंह तुर्ना, रणदीप सिंह राणा, अश्विंदर पाल सिंह नीतू, लखविंदर सिंह लाखा,शमशेर सिंह खैरा, मनोज कुमार मनु बडिंग , जगदीश कुमार डकोहा, विजय कुमार दकोहा, जगजीत सिंह जीता, मनमोहन सिंह राजू, सुरिंदर सिंह , सुनील शर्मा, परमजोत शेरी चड्ढा, पलानी स्वामी, महेंद्र सिंह गुल्लू, गुरविंदर बंटी नीलकंठ, तरसेम सिंह लखोत्रा, ​​बचन लाल बलबीर हंस राज ढाल अमन जगदीश समराये, सुखविंदर, रविंदर सिंह लाडी, जगदीप लकी, धनोवाली राणा हर्ष वर्मा चुगिती, बलबीर सिंह पुरेवाल सोढ़ी परागपुर, पाशी दकोहा, आनंद बिट्टू, दीपू रवि बागा सुखविंदर पाल मिंटू, विकास सागर, दीपक, यशपाल सफरी, अशोक खन्ना, बॉबी सिका, संजीव, पलवी, मधु रचना, कुलदीप गाखल, आरती सभरवाल, निर्दोष रानी, ​​रंजीत रानो, चंद्र कांता, निर्मला मट्टू, मीन बग्गा, मनदीप कौर, आशा सहोता अंजलि सहोता, बॉबी, अजय बाबल, शुभम अरोड़ा, अरुण गिल, जसकरन सिंह समरा नवदीप जरेवाल, किरण बाला एडवोकेट, राज कौर, उम प्रकाश, मनीष सिद्धि, कमल किशोर, रविंदर कुमार पवन कौशल, संजीव निश्चल, रमेश कुमार, सुदेश भगत परमजीत सिंह, डॉ. शशिकांत, गुरदयाल बाजवा, रोहन चड्ढा, अमित मट्टू, मनजीत सिंह टीटू, पवन जाखू, अवतार विर्दी, गगन मल्होत्रा, रचपाल जाखू , कुलदीप खालसा, बिशंबर कुमार, शाम सुंदर, प्यारा राम, जोगिंदर पाल शर्मा, परविंदर सिंह, राजू अंबेडकर, करण खुलार मौजूद रहे।

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page