


पंजाब की सरकार द्वारा मीडिया का दमन करने की कोशिश शिखर पर पहुँच चुकी है। पहले पत्रकारों पर केस दर्ज करना और पहले अजीत समाचार समूह और अब पंजाब केसरी समूह पर आम आदमी पार्टी द्रारा हमले पर भाजपा नेता ईंजी रखेजा ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे बेहद निंदनीय और तुच्छ राजनीति करार दिया । चंदन ने मीडिया से फोन पर बात कर पंजाब की आप सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंजाब को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने के बाद अब अपने खिलाफ उठ रहे जन-आक्रोश से ड़री हुई “आप” सरकार पूरी तरह बौखला चुकी है। सत्ता जाने का भय इतना गहरा है कि अब पंजाब सरकार मीडिया को डराने और दबाने पर उतर आई है। पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा लिखा गया यह पत्र इस बात का प्रमाण है कि पंजाब सरकार अपनी विफलताओं, भ्रष्टाचार और कुशासन को छिपाने के लिए प्रेस की स्वतंत्रता पर सुनियोजित हमला कर रही है।निष्पक्ष और तथ्य आधारित खबरें प्रकाशित होते ही संस्थान पर एक के बाद एक अलग-अलग विभागों से छापेमारी करवाना, यह किसी कानून व्यवस्था की कार्रवाई नहीं, बल्कि लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका को कुचलने की खतरनाक कोशिश है।दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी जनता ने AAP की विदाई तय कर दी है। यही कारण है कि सत्ता छिनने के डर में पंजाब की AAP सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है परन्तु इतिहास गवाह है कि जो सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाती है, उसका पतन निश्चित होता है। यह कदम साफ बयान कर रहा है कि जो भी भगवंत मान सरकार की आलोचना करेगा उसको प्रताड़ित किया जाएगा जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । यह बयान देते हुए भाजपा नेता ईंजी चंदन रखेजा ने कहा कि इस दमनकारी नीति का भारतीय जन्ता पार्टी और वह स्वंय नीजि तौर पर कड़ा विरोध करते हैं।






