जालंधर ( एस के वर्मा ) : जौहल अस्पताल के मालिक डॉ. बलजीत सिंह जौहल के खिलाफ दर्ज मामले में नया मोड़ आ गया है। पूरी आईएमए डा. जौहल के समर्थन में आ गई है इस मामले को लेकर आज पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू से मुलाकात की। पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के दौरान डा. आलोक, डा. नवजोत दहिया, डा. सुषमा चावला, डा. अमरजीत डॉक्टर दीपक चावला आदि ने डा. जौहल का समर्थन करते हुए कहा कि डा. जौहल के खिलाफ गलत आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। इसलिए उनकी मांग है कि जल्द से जल्द से इस केस से डा. जौहल का नाम हटाया जाए। आईएमए सदस्यों ने कहा कि अगर डा. जौहल को राहत न दी गई तो पूरे जालंधर जिले के निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद रखी जाएगी और सारी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। पुलिस ने यह गलत केस राजनीतिक दबाव के नीचे आकर बनाया है अगर सरकार ने इस ओर ध्यान ना दिया तो आने वाले समय में डॉक्टर कोई भी इमरजेंसी केस लेने से मना कर देंगे इस कारण जो भी परेशानियां जनता को होगी उन सब की जिम्मेवारी सरकार की होगी अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो इमरजेंसी सेवाएं भी बंद की जाएंगी और अगर फिर भी कुछ ना हुआ तो हॉस्पिटल भी बंद कर दिए जाएंगे जिसकी जिम्मेदार प्रशासन और सरकार होगी