

जालंधर : युवा कांग्रेसी नेता ,पूर्व प्रदेश महासचिव एवं डेलीगेट दिल्ली प्रदेश जे. जे.कांग्रेस व उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व जेड आर यू सी सी मेंबर नॉर्थ रेलवे,पूर्व उपाध्यक्ष चंडीगढ़ कांग्रेस परमजीत सिंह जालंधर की ज़िला महिला कांग्रेस शहरी प्रधान कंचन ठाकुर के निवास स्थान पर उनके पुत्र के निधन पर शोक जाहिर करने के लिए पहुंचे
इस दुःख की घड़ी में रमन विज , परमजीत सिंह ने कहा कि किसी भी माता-माता के लिए जीवन में आने वाले अन्य दुःखों में से यह दुःख सबसे अधिक होता है। यह एक असहनीय पीड़ा है। दुःख की इस घड़ी में आप सब धैर्य व साहस से काम ले, हमारी सहानुभूति आपके साथ है।परमपिता परमात्मा से मेरी प्रार्थना है कि उनकी दिवंगत आत्मा को परमशांति प्रदान करें तथा आप एवं आपके परिवार को हुए इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति दें।इस मौके पर जिला शहरी प्रधान कंचन ठाकुर का बेटा कार्तिक,स्टेट सेक्टरी मीनू बग्गा, रंजीत कौर, कुलदीप गाखल,सर्वजीत कौर व अन्य कांग्रेस महिला भी माजूद रही
इस दुःख की घड़ी में रमन विज , परमजीत सिंह ने कहा कि किसी भी माता-माता के लिए जीवन में आने वाले अन्य दुःखों में से यह दुःख सबसे अधिक होता है। यह एक असहनीय पीड़ा है। दुःख की इस घड़ी में आप सब धैर्य व साहस से काम ले, हमारी सहानुभूति आपके साथ है।परमपिता परमात्मा से मेरी प्रार्थना है कि उनकी दिवंगत आत्मा को परमशांति प्रदान करें तथा आप एवं आपके परिवार को हुए इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति दें।इस मौके पर जिला शहरी प्रधान कंचन ठाकुर का बेटा कार्तिक,स्टेट सेक्टरी मीनू बग्गा, रंजीत कौर, कुलदीप गाखल,सर्वजीत कौर व अन्य कांग्रेस महिला भी माजूद रही
You Might Be Interested In
- जालंधर से मुस्लिम समुदाय के बड़े चेहरे जब्बार खान को स्टेट जनरल सेक्रेटरी और मोबीन अहमद को जिला जालंधर का चेयरमैन नियुक्त
- भगवंत मान सरकार की घेराबंदी शुरू : सुखपाल सिंह खैहरा
- आम आदमी पार्टी के फिल्लौर ब्लॉक अध्यक्ष राजिंदर सिंह संधू सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस में हुए शामिल
- माता- पिता संतान को राम भक्त तथा राष्ट्रभक्त बनाएं : शिवा भारती
- भाजपा जालंधर (शहरी) द्वारा महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर माल्यार्पण कर किया याद
- जालंधर : पुलिस कर्मचारी का बीच सड़क बीयर पीने वाला वीडियो हो रहा तेजी वायरल
