

जालंधर : युवा कांग्रेसी नेता ,पूर्व प्रदेश महासचिव एवं डेलीगेट दिल्ली प्रदेश जे. जे.कांग्रेस व उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व जेड आर यू सी सी मेंबर नॉर्थ रेलवे,पूर्व उपाध्यक्ष चंडीगढ़ कांग्रेस परमजीत सिंह जालंधर की ज़िला महिला कांग्रेस शहरी प्रधान कंचन ठाकुर के निवास स्थान पर उनके पुत्र के निधन पर शोक जाहिर करने के लिए पहुंचे
इस दुःख की घड़ी में रमन विज , परमजीत सिंह ने कहा कि किसी भी माता-माता के लिए जीवन में आने वाले अन्य दुःखों में से यह दुःख सबसे अधिक होता है। यह एक असहनीय पीड़ा है। दुःख की इस घड़ी में आप सब धैर्य व साहस से काम ले, हमारी सहानुभूति आपके साथ है।परमपिता परमात्मा से मेरी प्रार्थना है कि उनकी दिवंगत आत्मा को परमशांति प्रदान करें तथा आप एवं आपके परिवार को हुए इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति दें।इस मौके पर जिला शहरी प्रधान कंचन ठाकुर का बेटा कार्तिक,स्टेट सेक्टरी मीनू बग्गा, रंजीत कौर, कुलदीप गाखल,सर्वजीत कौर व अन्य कांग्रेस महिला भी माजूद रही

You Might Be Interested In
- जालंधर : कांग्रेस पार्षद रहे सुशील कालिया उर्फ विक्की मर्डर केस का आरोपी राजकुमार शर्मा गिरफ्तार
- मैं हमेशा सैनिकों का सम्मान करता हूं और करता रहूंगा : चरणजीत चन्नी
- मकसूदा पुलिस ने लूटपाट की वारदातो को अंजाम देने वाले गैंग के दो सदस्यों को भारी मात्रा अवैध हथियारो सहित किया काबू
- स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का लिया गया जायजा
- डिप्टी कमिश्नर ने युवाओं को वोटर बनने और लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का सही उपयोग करने को कहा
- सी.एम.दी योगशाला; पी.ए.पी. ग्राउंड तिरंगे के रंग में रंगा








