जालंधर ( एस के वर्मा ): लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 10 मई को होने वाले चुनाव में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वोटर वेरीफिएबल पेपर आडिट ट्रेल मशीनों की आज उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में और संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की निगरानी में तैयारी शुरू करवाई गई। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि जिले में चुनाव प्रक्रिया के उचित संचालन के लिए 1972 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है, जिसके लिए कुल 4696 बैलेट यूनिट, 2765 कंट्रोल यूनिट व 2765 वी.वी.पैट मशीनों की तैयारी की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में बुधवार बाँट के लिए ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की रेंडमाइजेशन की गई थी। जिसके बाद आज सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए आवंटित वोटिंग मशीनों को तैयारी के कार्य को शुरू करवाया गया है। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल (गर्ल्स) फिल्लौर, गुरु नानक नैशनल कॉलेज (लडके) नकोदर, गवर्नमेंट कालेज शाहकोट, खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर, गवर्नमेंट आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स कालेज (पुरानी बिल्डिंग) जालंधर, दोआबा कालेज जालंधर, गवर्नमेंट कालेज जालंधर , सरकारी माडल सीनियर सकैंडरी स्कूल लाडोवली रोड, गवर्नमेंट कालेज ऑफ एजुकेशन और के.एम.वी. कालेज में प्री पोल ईवीएम स्ट्रांग रूम का निर्माण किया गया है, जहां चुनाव आयोग के निर्देशानुसार और पूरी सुरक्षा के बीच वोटिंग मशीन तैयार करने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीनों की तैयारी का मुख्य उद्देश्य आम चुनाव के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को आवंटित कुल ईवीएम और वीवीपीएटी में से रैंडम ढंग से चुनी 5 प्रतिशत मशीनों के कम से कम 1000 मोक पोल करवाए ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित किया जा सके। जिला चुनाव पदाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि उप चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से करवाए जाएगे और इस कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। बता दे कि उप चुनाव के लिए मतदान 10 मई को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और मतगणना 13 मई को होगी।