

जालंधर : जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि मेयर साहब ने फ्लाईओवर के दोनों तरफ गार्डर लगवा दिए हैं ताकि कोई भारी गाड़ी इस पुल से न गुजर सके, तो फिर पुल पर रखे पत्थर किस काम के लिए रखे हैं। यहां से गुजरने वाले राहगीरों को इन पत्थरों की वजह से परेशानी हो रही है। यह पुल कांग्रेस सरकार के समय लोगों को ट्रैफिक जाम और परेशानी से बचाने के लिए मंजूर और बनाया गया था। इस फ्लाईओवर से निकलने वाली तार को हटाने का जो एस्टीमेट बना था, उसका भी अभी तक पता नहीं है। राजिंदर बेरी ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर एक हफ्ते के अंदर इन पत्थरों को हटाने का कोई हल नहीं निकला तो आसपास के मोहल्लों और कॉलोनियों के लोगों को साथ लेकर इन पत्थरों को यहां से हटा दिया जाएगा।

