

जालंधर : पंजाब प्रेस क्लब जालंधर के 9 पदों पर हो रहे चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन आज 24 पत्रकारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सीनियर वाइस प्रेसीडैंट के पद पर डेली संवाद के संपादक महाबीर सेठ ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नरिंदर गुप्ता और सुक्रांत ने ज्वाइंट सैक्रेटरी पद पर नामांकन भरा है। जबकि प्रधान पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं।पंजाब प्रेस क्लब के सीनियर वाइस प्रेसीडैंट के पद नामांकन भरने के बाद महाबीर सेठ को सभी ग्रुपों के पत्रकारों ने बधाई दी। महाबीर सेठ पिछले 25 साल से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं। अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और दैनिक सवेरा में अहम पदों पर रहे हैं। महाबीर सेठ डेली संवाद के संस्थापक संपादक है।पंजाब प्रेस क्लब के चुनाव में प्रधान पद के लिए जसप्रीत सिंह सैनी, जतिंदर कुमार शर्मा, एसके सक्सेना और सतनाम मानक ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। चुनाव अधिकारी डॉ. कमलेश सिंह दुग्गल, डॉ. लखविंदर सिंह जौहल और कुलदीप सिंह बेदी ने बताया कि 10 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है। इन पत्रकारों ने भरे नामांकन, पढ़ें।
प्रधान पद के लिए
- जसप्रीत सिंह सैनी
- सतनाम सिंह मानक
- जतिंदर कुमार शर्मा
- एस.के. सक्सेना
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए
- महाबीर सेठ
- रमेश गाबा
- राजेश थापा
जनरल सेक्रेटरी पद के लिए
- जतिंदर कुमार शर्मा
- पुनीत सहगल
- राकेश कुमार सूरी
वाइस प्रेसिडेंट (कुल 2) पद के लिए
- मंदीप शर्मा
- परमजीत सिंह
- जतिंदर कुमार शर्मा
- हरीश शर्मा
- पवन कुमार
वाइस प्रेसिडेंट (महिला) पद के लिए
- तेजिंदर कौर थिंड
- शीतल ठाकुर
सेक्रेटरी पद के लिए
- राजेश शर्मा योगी
- अमरजीत सिंह
जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए
- नरिंदर गुप्ता
- सुक्रांत
- राजेश शर्मा
ट्रेजरर पद के लिए
- शिव कुमार
- जसपाल सिंह

