जालंधर : भले ही युवाओं को नशे से दूर करने के लिए अलग-अलग प्रयास किये जा रहे है। लेकिन इसके बावजूद युवा पीढ़ी अभी भी नशे की दलदल में फंसी हुई है। गांव लोहारा से सामने आया है, जहां पुलिस ने नाकेबंदी दौरान गाड़ी चालक को रोककर उसकी तालाशी ली तो पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल युवक की गाड़ी से पुलिस को 2 किलो हेरोइन बरामद हुई। जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह ने बताया कि एसीपी परमजीत सिंह की अध्यक्षता में सीआईए स्टाफ के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त व नाकेबंदी के दौरान आफिसर एन्क्लेव से गांव लोहारा के पास मौजूद थे।इस दौरान उन्होंने गाड़ी को रोककर तालाशी दौरान 2 किलो हेरोइन बरामद की। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कि युवक बीए का छात्र है और आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में दो मुकदमे दर्ज हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी का पिता पहले तस्करी करता था। पिता की मौत के बाद मां जसविंदर कौर और भाई साहिल के साथ पंकज मिलकर हेरोइन तस्करी का धंधा करने लग पड़ा। पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान पंकज कुमार निवासी टावर एन्क्लेव बडाला चौक के रूप में हुई है







