


जलंधर : जालंधर के पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल के तहत जालंधर के डीसीपी नरेश डोगरा का तबादला कर दिया गया है। उन्हें AIG स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल (SSOC)फाजिल्का नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि यह तबादला पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेशों के तहत किया गया है। नरेश डोगरा ने जालंधर में रहते हुए कई अहम मामलों में पुलिसिंग को लेकर सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनके तबादले के बाद जालंधर पुलिस प्रशासन में नए डीसीपी की तैनाती जल्द की जा सकती है।नरेश डोगरा ने बताया कि उनको विभाग की ओर से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसको ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा पंजाब क्राइम पर नकेल डाली जाएगी






