


चंडीगढ़ : अचानक बढ़ी सर्दी के चलते पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं। पंजाब के शिक्षा मत्री हरजोत बैंस ने ये जानकारी दी है।एक्स पर दी जानकारी के मुताबिक पंजाब में अब स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे। हरजोत बैंस ने एक्स पर जानकारी दी है कि सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार राज्य में बढ़ रही सर्दी और धुंध को देखते हुए तथा बच्चों और स्टाफ की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और प्राईवेट स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे। 8 जनवरी को स्कूल रूटीन टाइमिंग पर खुलेंगे।






