जालंधर : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष निगरान बालकृष्ण गोयल ने आज स्थानीय गांधी वनिता आश्रम का दौरा किया, जहां उन्होंने बाल गृह एवं बालिका संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया।इस अवसर पर जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी अजय भारती, लीगल प्रोबेशनरी अधिकारी संदीप कुमार भी उपस्थित थे।विशेष निगरान द्वारा आश्रम में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की गयी। उन्होंने स्वयं रसोई में जाकर भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया, जिसके बाद कैदियों को दी जाने वाली मैडिकल एवं काउंसलिंग सुविधाओं की भी समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर गोयल ने आश्रम में रह रहे कैदियों से विस्तृत चर्चा की तथा उनसे फीडबैक लिया ताकि सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि क्षेत्रवासियों द्वारा कोई शिकायत की जाती है तो उसका तुरंत निपटारा किया जाये। विशेष निरीक्षक ने आश्रम के निवासियों के पुनर्वास के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की।उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक अभिलेखों का रख-रखाव उचित ढंग से किया जाये।उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सरकारी या गैर सरकारी संगठनों में मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि संविधान के माध्यम से देश के हर नागरिक को जो अधिकार मिले हैं, उसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए।