जालंधर ( एम के शर्मा ) : भारतीय जनता पार्टी को जालंधर लोकसभा उपचुनाव के सह प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में पार्टी को और मजबूती मिली जब अकाली दल के जिला उपाध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह सिद्धू एवं भोगपुर से सरपंच सुखचैन सिंह ने अकाली दल को अलविदा कह भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया इस मौके पर केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जालंधर लोकसभा के निवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ही पंजाब के लोगों को सभी सुख सुविधाएं मुहैया करवा रही है उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पांच तख्त और गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दीदार के लिए गुरुकृपा रेलगाड़ी चलाई जो आज तक 70 सालों में किसी सरकार ने नहीं चलाई केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि पंजाब पर सिर्फ पंजाबियों का अधिकार है उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में जालंधर वासियों ने भाजपा को जिताने का मन बना लिया है जिसका नतीजा यह है हर व्यक्ति भाजपा परिवार के साथ जुड़ने को उत्सुक है केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि पंजाब में जिस तेजी से भाजपा का जनाधार बढ़ रहा है उससे देखकर सभी विपक्षी पार्टियां बोखला गई है आज पंजाब के गांवों से लोग भारतीय जनता पार्टी की जन हितैषी और जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा के परिवार से तेजी से जुड़ रहे हैं इससे स्पष्ट है कि पंजाब में अगली सरकार भाजपा की ही बनने वाली है क्योंकि आज सभी लोग जान चुके हैं कि भाजपा हमेशा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा लेकर चलने वाली पार्टी है इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह सिद्धू एवं सरपंच सुखचैन सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को विश्वास दिलाया कि वह अपने अपने इलाकों में भाजपा को लोकसभा उपचुनाव में भारी संख्या में मत डलवा कर भाजपा के प्रत्याशी को विजय बनाकर भेजेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी एवं जन हितैषी नीतियों को लोगों के घर-घर तक पहुंचाएंगे इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित जिला उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष, हरीश चावला, सचिव अंजली वर्मा, व अन्य नेता उपस्थित थे
भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर अकाली दल को अलविदा कह वरिष्ठ नेता हुए भाजपा में शामिल
previous post