जालंधर : सरकारी सहायता प्राप्त स्वास्थ्य देखभाल और शैक्षिक संस्थाओं के कामकाज में और अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से पंजाब वक्फ़ बोर्ड द्वारा हजऱत हलीमा मैटरनिटी और जनरल अस्पताल मालेरकोटला का थर्ड पार्टी ऑडिट करवाने के आदेश दिए गए हैं। इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुए ए.डी.जी.पी.-कम-प्रशासक पंजाब वक्फ़ बोर्ड एम.एफ. फारूकी ने बताया कि बोर्ड द्वारा अनियमितताओं सम्बन्धी रिपोर्टें मिलने के बाद ऑडिट एक स्वतंत्र ऑडिट फर्म द्वारा करवाया जायेगा। जि़क्रयोग्य है कि लोगों द्वारा वित्तीय अनियमितताओं के मुद्दे उठाए जाने के कारण भाईचारे द्वारा इस अस्पताल के कामकाज में सुधार लाने की ज़ोरदार माँग की जा रही थी। इन शिकायतों का गंभीर नोटिस लेते हुए पंजाब वक्फ़ बोर्ड द्वारा इस अस्पताल का थर्ड पार्टी ऑडिट करवाने का फ़ैसला किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि यदि ऑडिट में कोई कमी पाई गई तो इसके लिए जि़म्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो-टॉलरैंस की नीति अपनाई है और पंजाब वक्फ़ बोर्ड भी इसी दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल द्वारा लोगों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और इस अस्पताल के बुनियादी ढांचे को और अधिक बेहतर बनाने के लिए और अधिक प्रयास किये जाएंगे, जिससे बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।







