जालंधर ( एस के वर्मा ) : देहात ने नशे पर नकेल कसते हुए एक महिला को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के क़ब्ज़े से अवैध शराब बरामद की है जानकारी देते हुए थाना मेहतपुर के प्रभारी बरिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई जसपाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर धनाराम से 43,500 एमएल नाजाज शराब बरामद कर आरोपी के ख़िलाफ़ एक्साइज़ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान धनाराम निवासी मेहतपुर और कुलवीर कौर निवासी चाचोबाल के रूप में हुई है।







