जालंधर ( एस के वर्मा ) : लोकसभा सीट पारंपरिक रूप से कांग्रेस का गढ़ रही है। हालांकि कुछ मौकों पर दूसरी पार्टियों को भी स्थानीय मतदाता आजमा कर देख चुके हैं।इस लोकसभा सीट पर 10 मई को मतदान होगा। इस मौके पर शहर के महानगर में कांग्रेस की महिलाओं के साथ बड़े जोर शोर से कांग्रेस की महिला वर्कर के निवासी स्थान पर मिटिंग की गई इस मौके पर पंजाब महिला कांग्रेस की प्रधान गुरशरण कौर रंधावा व जिला शहरी की प्रधान कंचन ठाकुर , कोऑर्डिनेटर डॉ जसलीन सेठी उपस्थित रहे पत्रकारों से बातचीत करती हूं पंजाब महिला कांग्रेस की प्रधान गुरशरण कौर रंधावा व जिला शहरी की प्रधान कंचन ठाकुर ने बताया कि 2008 के बाद यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई और सबसे पहले 2009 में मोहिंदर सिंह केपी ने कांग्रेस के टिकट पर इस आरक्षित सीट से जीत हासिल की। इसके बाद 2014 और 2019 में दो बार स्वर्गीय संतोख चौधरी जीत हासिल की थी वहीं कांग्रेस ने पूर्व सांसद संतोख चौधरी की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी करमजीत कौर चौधरी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने दिवंगत सांसद संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी को जालंधर उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है इस मौके पर जालंधर शहर में पंजाब प्रधान महिला गुरचरण कौर रंधावा व जिला शहरी प्रधान महिला कंचन ठाकुर को आश्वासन दिया है कि बड़ी भारी मतदान डालकर दिवंगत सांसद संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी को जीत हासिल होगी