जालन्धर ( एस के वर्मा ): थाना लांबड़ा की पुलिस ने चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक बैटरी बरामद की है जानकारी देते हुए प्रभारी अमन सैनी की टीम के एएसआई नरिंदर सिंह ने चोरी का मामला पकड़े गए आरोपी राज सिंह उर्फ राजवीर पुत्र जगजीत सिंह निवासी गांव चमियारा थाना मकसूदां को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर गोराया थाने के प्रभारी हरजिंदर सिंह को मंजूरा पत्नी हमीद मोहम्मद निवासी गांव जज कलां के शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके घर से उसके पड़ोसी हरविंद सिंह उर्फ जीता पुत्र अमरजीत सिंह निवासी जज कलां उसके घर से सिलेंडर चोरी कर फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सिलेंडर बरामद कर लिया।







