जालंधर ( एस के वर्मा ): बीते दिनों में अमृतसर के रानी बाग में पीएनबी बैंक में हुई 20 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस भारत-पाक सीमा के साथ सटे गांवों तक पहुंच चुकी है। वहीं इस मामले को लेकर जालंधर पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल भी अलर्ट हो गए है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के दिशा-निर्देशों के अनुसार डीसीपी इन्वेस्टीगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा ने इलाके में बैंकों के मुख्य शाखा प्रबंधकों और करंसी चेस्ट प्रबंधकों के साथ पुलिस आयुक्त, जालंधर के कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में बैठक की। इस मौके पर डीसीपी तेजा ने बैंक कर्मियों के साथ की अहम मीटिंग करते हुए बैंक, चेस्ट और एटीएम की सुरक्षा के बारे में बात की बैंक कर्मियों को बैंकों में गार्ड रखने की अपील की। उन्होंने इसी के साथ बैंकों में बढ़िया क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने, बैंक या बैंक के आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत संबंधित एसएचओ या पुलिस कंट्रोल रूम को देने के लिए कहा। चोरी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए डीसीपी ने एटीएम एवं करेंसी चेस्ट की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान बैंक कर्मियों को पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 95929-18501, 95929-18513, 2240610, 2240609 जारी कर सूचित किया। इस बैठक में असिस्टेंट पुलिस कमिशनर, विशेष शाखा, सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा जालंधर सहित प्रभारी पीसीआर और सभी प्रमुख शाखा बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।