जालन्धर ( एस के वर्मा ): रेरू स्पोर्ट्स क्लब की और से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गांव रेरू में किया गया। जिसमे पंजाब के कई शहरों में से क्रिकेट टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि नार्थ हलके के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर हैनरी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की। विधायक हैनरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की शिक्षा के साथ साथ खेल आवश्यक है जीवन में खेलों का भी उतना ही महत्व है, जितना शिक्षा का। उन्होंने कहा कि शिक्षा से जहां विद्यार्थी का मानसिक विकास होता है, वहीं खेलों से शारीरिक विकास होता है । यदि शरीर स्वस्थ नहीं होगा तो शिक्षा का कोई मोल नहीं है। । उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में लोगों के पास समय की कमी के कारण मनोरंजन का समय कम होता जा रहा है। जिसके कारण शरीर बीमारियों का घर होता जा रहा है। ऐसे में खेल ही ऐसे हैं जो मनोरंजन के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ रखता है। रेरू स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में कांग्रेसी नेता विजय भाटिया,चमकौर सिंह,करनैल सिंह,मोंटी शर्मा,पप्पू प्रधान,तरसेम लाल,नवदीप सिंह,परबजोत ,रोहन,बोब्बी चोपड़ा,रिम्पल,मणि राजपूत,दलजीत चोपड़ा,करमजीत सिंह छोटे लाल आदि मौजूद थे।
जीवन में खेलों का भी उतना ही महत्व है, जितना शिक्षा का : विधायक हैनरी
previous post