

जालंधर : भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर जो सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है उसके तहत भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर बनी फिल्म “चलो जीते हैं”को आज भाजपा जालंधर शहरी की चारों विधानसभा क्षेत्र में दिखाया गया जिसमें कैंट विधानसभा क्षेत्र में रिलायंस पी,वी,आर पर विकास कैथ वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में कयूरो मॉल पर दविंदर भारद्वाज,नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र एम,बी,डी मॉल पर दविंदर भारद्वाज और केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में फ्रेंड्स पी,वी,आर पर महामंत्री राजेश कपूर ने कार्यक्रम को सफल करने और हर प्रकार से व्यवस्था की ।यह फिल्म शहर वासियों को दिखाई इस फिल्म में आए हुए सभी दर्शकों के लिए जलपान की व्यवस्था कैंट विधानसभा क्षेत्र में अमित तनेजा, नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक कृष्णदेव भंडारी द्वारा, और वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक शीतल अंगूराल, द्वारा कारवाई गई और केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में,की गई यह फिल्म समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश लेकर आई है। यह फिल्म दिखाती है कि कैसे एक सामान्य परिवार से निकलकर एक व्यक्ति समाज के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है। फिल्म का मुख्य संदेश यह है कि सेवा, संघर्ष और संकल्प ही समाज में वास्तविक बदलाव लाने की ताकत रखते हैं।इस फिल्म के माध्यम से,भाजपा देश के हर वर्ग के लोगों तक प्रधानमंत्री मोदी की जीवन यात्रा से प्रेरणा देने का प्रयास कर रही है। फिल्म का उद्देश्य लोगों को यह सिखाना है कि कठिनाइयों से जूझकर भी सेवा और समर्पण का मार्ग चुनने वाला ही समाज का सच्चा सेवक होता है।
फिल्म “चलो जीते हैं” को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है, जो इसके संदेश और प्रस्तुति की सराहना को दर्शाता है। अब यह फिल्म देश के हर गांव, हर गली और हर मोहल्ले तक पहुंचाई जाएगी, ताकि लोगों को समाज सेवा के महत्व और प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से प्रेरणा मिल सके। इस फिल्म में भाजपा जालंधर शहरी के सभी 17 मंडलों के दर्शकों ने देखा जिसमें सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने-अपने मंडलों से दर्शकों को लाकर यह फिल्म दिखाई जिसमें इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया, पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व संसदीय सचिव कृष्ण देव भंडारी,विधायक जगबीर बराड़, सरबजीत सिंह मक्कड़ ,अविनाश चंद्र ,शीतल अंगूराल,जिला महामंत्री राजेश कपूर ,अशोक सरीन हिक्की ,अमरजीत सिंह गोल्डी,मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार आरके, कुलवंत शर्मा, गुरप्रीत विक्की, आशीष सहगल,चंदन रखेजा ,टीटू कपानिया, क्षितिज ढल, कुणाल शर्मा, मनीष बल, सोनू चौहान, अजय ठाकुर,बलराज बदन,कुलदीप मानक, राहुल जमवाल, शिव दर्शन अभी,जॉर्ज सागर, जिला सचिव अमित भाटिया ,राजेश जैन, रवि महाजन, रविंदर धीर,विकास कैथ ,मनदीप बक्शी ,विकास निश्चल, विक्रांत, माट्टु कोहली,पार्षद कुंवर सरताज ,सरबजीत कौर, हरविंदर सिंह, हैप्पी, गोरा चिट्टियां, सनी भगत, सुनील शर्मा, वरिंदरजीत करवल ,एमपी सिंह ,संजीव जमवाल,जिला उपाध्यक्ष दविंद्र भारद्वाज, राजेश अरोरा, दर्शन लाल भगत, पार्षद अजय बबल, संदीप पाहवा, दीपू भगत,हरीश ढल,प्रदीप खुल्लर,तारा चंद, विंकल कुमार, दीपक सिंह राठौर,साहिल भगत,दिनेश कुमार बबलू, सुशांत कोहली, अश्विनी अटवाल, कुकु भारद्वाज, विजय राणा, अजय कुमार, मोहित भगत, सीमा जी, निश्चल आंटी, अजय कुमार, मनोज भगत, राजू, प्रेमापाल, राजीव गुप्ता, मलकीत सिंह , नीतू भरद्वाज, नेहा राणा, आदित्य शर्मा, साहिल गुप्ता, अजय वर्मा, किशोर कुमार, गुरप्रीत सिंह, पप्पू पण्डित, आरक्षित खुल्लरजालंधर नॉर्थमें श्री प्रदीप छाबड़ा, गुरप्रीत विकी, अनुज शारदा, किशन लाल शर्मा, मोहित भारद्वाज, दिनेश महेंद्रु ,श्याम शर्मा पार्षद रवि कुमार ,गुरप्रीत, रवि महेंद्रू ,सतपाल बाठला, गुरदयाल भट्टी भारत महेंद्रु सुरेश कालिया अमन कालिया










