

जालंधर। देश की अग्रणी ई-रिक्शा निर्माता कंपनी आलफाइन ने आज जालंधर में अपने आलफाइन कोको स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग की। आलफाइन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल आनंद और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने ई-रिक्शा स्टोर का उद्घाटन किया। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद हुए।जालंधर के नकोदर रोड पर नारी निकेतन के पास स्थित बांबे ब्रास बिल्डिंग में आलफाइन ई-रिक्शा के नए स्टोर का उद्घाटन करते हुए एमडी अनिल आनंद ने कहा है कि अब समय इलेक्ट्रिक का है। ई-रिक्शा से प्रदूषण रहित होता है। आने वाले समय में ई-रिक्शा सैक्टर में बड़ी क्रांति आ रही है। आलफाइन ई-रिक्शा सैक्टर में बड़ा परिवर्तन लाने जा रहा है। अनिल आनंद ने कहा कि पंजाब, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में आलफाइन ई-रिक्शा के अपने खुद के स्टोर हैं। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में वे दिल्ली के प्रगति मैदान में आलफाइन ई-रिक्शा के नए माडल पेश करेंगे। जो अब तक का सबसे बेहतरीन माडल होगा और दमदार होगा। इस मौके पर मुफीन ग्रीन फाइनांस के धीरज अग्रवाल, हिमांशु भगत, प्रिया संजोत्रा, बाबी कलसी, परमजीत बांसल, सुरजीत धमीजा, शौकत अली खान और सुरजीत सिंह मलेरकोटला समेत कई लोग मौजूद थे।

