जालंधर : पंजाब के जालंधर में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज दो घंटे मीटिंग की गई जिसमें यह फैसला लिया गया की 15 तारीख को वह पंजाब के सभी टोल प्लाजा को 3 घंटे के लिए बंद करेंगे। एसकेएम ने कहा कि हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के साथ जो व्यवहार किया गया है वह निंदनीय है और सरकारों की यह चाल व कभी कामयाब नहीं होने देंगे। हालांकि जब एसकेएम से पूछा गया की आप किस बात की वेट कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि दोनों किस जत्थेबंदियों द्वारा अभी तक उनको बुलावा नहीं आया है। और वह अपने तर्ज पर सरकार के खिलाफ और किसानों के हक में 3 घंटे के लिए कल टोल प्लाजा बंद करेंगे और 16 तारीख को भारत बंद किया जाएगा और 18 को लुधियाना में एक मीटिंग बुलाई गई है जिसमें और भी कड़े फैसले लिए जाएंगे। जानकारीं देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेताओं ने कहा कि दिल्ली जाने वाले रास्ते सरकार ने खुद रोक दिए हैं और बड़ी-बड़ी दीवारें बना दी गई हैं। यहां तक की सरकार ने भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर ऐसे इंतजाम नहीं किए गए जैसे पंजाब हरियाणा बॉर्डर और दिल्ली बॉर्डर पर किए गए हैं।एसकेएम किसान नेताओं ने ने कहा कि किसानों को घायल की गया है और देश के किसान के साथ भेदभाव किया जा रहा है।एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर जो किसान प्रदर्शन कर रहे हैं वही मांगे संयुक्त किसान मोर्चा की भी है। हालांकि किसान भाइयों के लिए एसकेएम पूरी तरह से उनके साथ है, लेकिन अगर कोई किसान जत्थेबंदी अलग रुख इख्तियार अलग से संघर्ष करती है तो उसके बारे में वही बता सकते हैं। एसके हमने कहा कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार किसानों के खिलाफ षड्यंत्र रचती है और देश के किसानों को बुरा भला दिखाकर दबाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार के मंत्री बातचीत करने की बात बोल रहे हैं तो उसके लिए वह उन्हें कोई चिट्ठी भेजें या मैसेज देकर बुलाए।