सेवा दल समाज भलाई संगठन की तरफ से 115 वां राशन वितरण समारोह : सुरिन्द्र सिंह कैरों

by Sandeep Verma
0 comment

जालंधर : सेवा दल समाज भलाई संगठन की तरफ से 115 वां राशन वितरण समारोह समिति के कार्यलय गुरु नानक मार्किट नजदीक लम्मा पिंड चौक जालन्धर में आयोजित किया गया यहाँ 40जरूरतमंद महिलाओ को राशन दिया गया इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए समिति के प्रधान सुरिन्द्र सिंह कैरों ने बताया कि आज बसंत पंचमी तथा दशम पिता गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के विवाह पर्व की बधाई दी तथा कहा कि आप जैसे दानवीर सज्जनो के सहयोग से ही समिति यह कार्य करने में सफल हो पा रही है समिति द्वारा समय समय पर जरूरतमंद लड़कीयों की शादी के लिए भी सहायता दी जाती है समिति द्वारा मैडीकल कैम्प लगाकर भी जरूरमंद मरीजों के चैकअप कर उन्हे दवाईया भी उपलब्ध करवाई जाती है इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप से पहुंचे अतिन अग्निहोत्री आप पार्टी के जिला इवेंट इंचार्ज ने समिति के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो काम सरकारो को करने चाहिए वो ऐसी सोसाईटियां कर रही है IMG 20240214 161815उन्होंने समिति को अपनी और से पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया समिति प्रधान ने उनको चुनरी डाल तथा समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस मौके पर यश पाल सफरी, जिला महिला प्रधान कुलदीप कौर गाखल, राज रानी, सरबजीत कौर, गुरमीत सिंह, बलजिन्द्र सहोता, दविन्द्र सिंह, राजकुमार, ललित लवली, लखविन्द्र सिंह, डा लखनपाल, डा. खुराना, डा. प्रवीण कुमार तथा अन्य सदस्य मौजूद थे

You Might Be Interested In
Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page