मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन पर मंत्र मुग्ध हो झूमते हुए देखे श्रद्धालु..

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर : श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार के द्वारा साई दास स्कूल की ग्राउंड में हो रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी ने श्रद्धालुओं को कथा सुना कर भक्तों को निहाल किया।तीसरे दिन कथा का शुभारंभ मंत्री ब्रह्मम शंकर जिंपा, मंत्री अमन अरोड़ा, आप नेता मंगल सिंह, विधायक रमन अरोड़ा, समाज सेवक पविंदर बहल, डॉ आशीष कपूर, आप नेता आत्म सिंह (बब्लू), डॉ नवदीप कपूर, तहसीलदार मनिंदर सिधू, आप नेता राजू मदान ने ज्योति प्रज्वलित करके किया।IMG 20240214 WA1000श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी ने कहा हर माता-पिता अपने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएं। बच्चों को अन्याय ना सहने के लिए प्रेरित करे।कथा वाचक जया किशोरी ने कहा कि सुख में सब साथ होते है, दु:ख में सब दूर हो जाते है। अगर हम साथ होकर रहेगें तो दुःख कम महसूस होगा। क्योंकि एकता में ही बल है। ऐसा इस लिए कहा जाता है, आप भगवान के नाम को जितना हो सकें आगे लेकर जाए, तो लोग आपके पीछे आएंगे, क्योंकि भगवान के नाम में सच्चाई के साथ बल भी होता है।उन्होंने कहा कि केवल मात्र प्रभु का नाम ही है जो साथ जाता है, बाकी इंसान सब यही छोड़ चला जाता है।उन्होंने कहा कि भगवान के भक्तों की बुद्धि बृष्ट नहीं होती। भगवान भक्त की दया से ही आकर्षित हो जाते है।IMG 20240214 WA1017उन्होंने कहा कि समाज में दो तरह के लोग होते हैं एक अच्छे और गलत।हमें अच्छे लोगों के साथ संगत बितानी चाहिए।इस दौरान कथा में रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, तुम हमारे हो प्रभु जी हम तुम्हारे हैं प्रभु जी इत्यादि भजनों का गुणगान कर भक्तों को नाचने पर विवश कर दिया।कथा में खचा-खच भगतों से पंड़ाल भरा हुआ था।अंत में कथा में नृसिंग भगवान के भक्तों को दर्शन भी करवाए गए।इस मौके महेश मखीजा, राहुल बाहरी, राजू मखीजा, राजू मदान, दविंदर वर्मा, अरुण आनंद, विनोद शर्मा, शिवम मखीजा, गौरव अरोड़ा, अतिश अरोड़ा, गीता अरोड़ा, राधा मदान, साक्षी अरोड़ा, बॉबी मखीजा, दीपिका बाहरी, ममता मखीजा, रमेश अरोड़ा, बिट्टू , दीपक कुमार, राज अरोड़ा, ऊर्जा मदान, शाम शर्मा, सोनू बजाज, मनीष बजाज, हनी भाटिया, हितेश चड्ढा इत्यादि अन्य भगत उपस्थित थे

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786