

जालंधर : बीते कुछ दिन पहले जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर ने इंसानियत दा फैन एसोसिएशन को बी एम सी चौक में भगवान महावीर स्वामी जी प्रतिमा लगाने की अनुमति दी थी जिस को लेकर कल इंसानियत दा फैन एसोसिएशन के अध्यक्ष राघव जैन , हल्का इंचार्ज नितिन कोहली , सुनील जैन , विमल प्रकाश जैन , राजेश जैन व अन्य द्वारा भगवान महावीर स्वामी जी प्रतिमा लगाने हेतु नींव पत्थर रखा गया इस कार्य को अरब करने से पहले “नमो अरिहंताणं नवकार मंत्र का पाठ किया गया
इस मौक पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राघव जैन ने बताया कि जालंधर में भगवान महावीर स्वामी जी के नाम का यह पहला चौक बनाने जा रहा है इस से पहले पुरे जालंधर में जैन समाज के नाम का कोई चौक नहीं था यह चौक बनाने से पुरे जैन समाज का नाम रोशन होया है इस के अलावा राघव जैन ने पुरे जैन समाज को आश्वासन दिया की वह पूरी लगन और मेहनत से जैन समुदाय की पहली प्रतिमा बनाने का काम जल्द से जल्द सुनिश्चित करेंगे और इस जगह पर फूल , गाश , डस्टबिन व अन्य सामान लगाकर सुंदर बनाई गए और इस की सुंदरता को बड़ाने हेतु अन्य उपरले करेंगे इस अवसर पैर राघव जैन अध्यक्ष, उमंग जैन चेयरमैन, शुभम जैन कैशियर, गौरव जैन संयुक्त कैशियर, सदस्य ऋषभ जैन व अन्य उपस्थित थे !
