









जालंधर : कला ते कलाकार मंच जालंधर द्वारा पंजाब प्रेस क्लब के सहयोग से क्लब के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय चित्रकला एवं सुलेख कला प्रदर्शनी आज संपन्न हो गई। प्रदर्शनी में जालंधर के चित्रकार गुरदीश पन्नू, मंजिल सिंह, इंद्रजीत सिंह के अलावा कंवरदीप सिंह कपूरथला ने अपनी विभिन्न पेंटिंग और अक्षर कलाएं प्रदर्शित कीं तथा चित्रकार रंजीत कौर मलोट ने अपनी विभिन्न पेंटिंग और अक्षर कलाएं प्रदर्शित कीं। अधिक जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आज की प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के अलावा देश भगत मेमोरियल हॉल के ट्रस्टी सुरिंदर कोछड़, जसप्रीत सिंह सैनी, चन्नी टाकुलिया, एसपी सिंह, आरके तुली नाटककार, जसपाल सिंह यूके, कंवर जसपाल सिंह, मनजिंदर सिंह, एमएस भी शामिल होंगे। ढल्ल, सुखविन्द्र सिंह, बूटा सिंह तथा गुरजीत जालंधरी, सुखदीप बूल पुरी विशेष रूप से प्रदर्शनी में पहुंचे तथा कला एवं कलाकार मंच द्वारा की गई इस पहल की सराहना की तथा प्रदर्शनी में प्रदर्शित कलाकृतियों की सूक्ष्मता तथा कलाकारों की सोच को प्रेरणादायी बताया। इस अवसर पर आयोजकों ने प्रदर्शनी में भाग लेने वाले कलाकारों को विशेष रूप से सम्मानित किया। प्रदर्शनी के अंत में मंच के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने पंजाब प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतनाम सिंह मानक व पूरी टीम का धन्यवाद किया। इसके अलावा प्रदर्शनी में उपस्थित वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश थापा, उपाध्यक्ष तेजिंदर कौर थिंद, सचिव मेहर मलिक, कैशियर शिव शर्मा और जनरल मैनेजर जतिंदर पाल सिंह ने कलाक मंच के कलाकारों और दर्शकों का स्वागत किया और इस दो दिवसीय प्रदर्शनी को यादगार बनाया।