









जालंधर : भारतीय जनता पार्टी के जालंधर सेंट्रल मंडल के महामंत्री इंजीनियर चंदन रखेजा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि किसानों से किए गए वादों का क्या हुआ आम आदमी पार्टी ने पंजाब के किसानों को छह फसलों पर एमएसपी का टॉप-अप देने का वादा किया था, लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने सवाल उठाया कि आधुनिक और उच्च उपज वाले बीज देने का जो दावा किया गया था किसानों के कर्ज माफ करने का वादा भी जुमला साबित हुआ और अब तो 36 महीने बीत चुके हैं, लेकिन किसान आज भी इंतजार कर रहे हैं कि उनके कर्ज कब माफ होंगे। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने किसानों को धोखा दिया है और अब जनता इसका जवाब मांग रही है।