









जालंधर : नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के दिखाए गए मार्ग दिशा पर वार्ड नंबर 85 में इलाका की जनता की एक-एक करके सभी की समस्याएं सुनीं और कुछ का मौके पर निराकरण कर वार्ड इंचार्ज जसवीर सैनी जस्सा की पहली प्राथमिकता होगी इस दौरान इंचार्ज जसवीर सैनी जस्सा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दोबारा सभी लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ ठीक से मिले। और जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए, इसमें किसी भी तरह की देरी या लापरवाही नहीं होनी होगी जिन्हें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभकिन्हीं कारणों से अभी तक नहीं मिल पाया है, उन्हें जल्द ही इसके दायरे में लाया जाएगा।आप को बात दे की नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा जमीन से जुड़े एक ऐसे नेता है जिनकी कार्यशैली और जन सेवक के प्रति समर्पण ने राजनीति में नह मिसाल कायम की है