

जालंधर : अम्बिका वैलफेयर क्लब (रजि) की और से 18 अक्तूबर को 23वां जागरण अम्बिका कालोनी न्यु संतोख पुरा में करवाया जा रहा है इस शुभ मौक पर नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा को निमंत्रण पत्र दिया गया इस मौक पर जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 76 इंचार्ज अनिल कुमार नीटा ने कहा कि निस्वार्थ भाव से ईश्वर की भक्ति करना ही सच्ची भक्ति है और ये ही हमारा प्रथम कर्तव्य है। जागरण करवाने के लिए प्रथमत मातारानी पर हमारी श्रद्धा भाव और विश्वास होना अति आवश्यक है क्यूंकि अगर हम सच्चे दिल से महामाई के जागरण में हाज़िर होंगे तो मातारानी हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेगी। इस मौक पर संजीव वर्मा,छत्रपाल,नरेश कुमार, परमीनदर सिंह,विरदी,लवी,संजीव नरुला उपस्थित रहे










