

जालंधर : पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर एडीसीपी सिटी वन आकर्षि जैन एसीपी नॉर्थ अशोक मीनिया के निर्देश पर थाना तीन प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल की पुलिस टीम ने ज्वेलरी शॉप पर लगे हुए सीसीटीवी की जांच की।ज्वेलरी शॉप में चेकिंग कर शोरूम मालिकों व दुकानों को सुरक्षा मानकों के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिन ज्वेलरी शॉप में गार्डों की नियुक्ति नहीं है, उनको यथाशीघ्र गार्ड नियुक्त करने को कहा। सीसीटीवी कैमरों में खराबी पाए जाने पर तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही ज्वेलरी शॉप में इमरजेंसी सायरन लगाने की भी बात कही गई। जानकारी देते हुए एसीपी अशोक मीनिया ने बताया कि अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों और संभावित घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।थाना प्रभारी का मानना है कि मजबूत सुरक्षा व्यवस्था अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम न केवल अपराधियों की पहचान करने में सहायक होते हैं, बल्कि संभावित घटनाओं को रोकने में भी प्रभावी साबित होते हैं। पुलिस ने ज्वेलरी शॉप के प्रबंधन को सतर्क रहने की नसीहत दी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा।










