

मुसीबत बना पड़ाव मार्ग, दुकानों का सामान सड़क पर रखकर किया जा रहा कब्जा
जालंधर : शहर की सड़कों पर लगातार बढ़ रहा कब्जा स्थायी समस्या बन गया है। चौराहों, सड़कों, बाजारों में बढ़ रहे अतिक्रमण से शहर के सौंदर्य पर ग्रहण लगा रहा है। वहीं त्यौहारों के सीजनों पर दुकानदारों के सामान बाहर सड़क पर रखकर बेचने के कारण आए दिन ट्रैफिक जाम के हालात भी बन रहे हैं। इस वजह से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है।इसके अलावा बाजार में दुकान पर समान खरीदारी करने वाले लोग अपनी गाड़ियों को सड़क पर कहीं भी खड़ी कर रहे हैं। इस कारण से सड़कें सिकुड़कर गई है। स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण शहर के लिए गंभीर समस्या बन रहा है।आप को बता दें कि भगतसिंह चौक से लेकर अड्डा होशियारपुर चौक, रेलवे स्टेशन रोड, अड्डा टांडा, माई हीरा गेट, पटेल चौक तक वाहन चालक व आमजन लोगो को सड़को पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। दुकानों का सामान निकालकर सड़क पर रखा जा रहा है। जिस जगह पर ग्राहकों के वाहन खड़े होने चाहिए। वहां दुकानदारो बड़े-बड़े बोर्ड लगा रखे है। इस वजह से सड़क पर यातायात प्रभावित है। दुकानदारों के मालिकों के द्वारा मनमानी की जा रही है। अव्यवस्था को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है।इस वजह से लोगो को आवाजाही में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बाजार में दुकानों की संख्या बढ़ी है लेकिन व्यवस्था के नाम पर कोई प्लान नगर निगम के पास नहीं है।आप को बता दें कि जब ट्रैफिक पुलिस की टीम की तरफ चालान या नगर निगम टीम की तरफ से समान जब्त किया जाने लगता है तो दुकानों के मालिका अपने कर्मचारी से समान दुकान के अन्दर रख लेते हैं और नगर निगम की टीम हो या ट्रैफिक पुलिस की टीम चली जाती हैं तो बाजार का हाल फिर उसी तरह से हो जाता है










