

जालंधर : युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करने हेतु सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अभियान के तहत पंजाब के हर जिले में 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक यूनिटी मार्च आयोजित किए जाएंगे, यह कहना है सरदार@150एकता मार्च / Sardar@150 Unity March के पंजाब के संयोजक व पंजाब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बिक्रम चीमा का।यह राष्ट्रीय अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जानकारी देते हुए चीमा ने बताया कि सभी जिलों में 3 दिन तक 8–10 किमी लंबी पदयात्रा होगी। पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाणपत्र वितरण किए जाएंगे ।पदयात्रा की तैयारी के लिए और स्थानीय लोगों में माहौल बनाने के लिए स्कूल, कॉलेजों में अलग-अलग प्री ईवेंट गतिविधियां, जैसे कि निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन, “गर्व से स्वदेशी” संकल्प भी दिलवाए जाएंगे।जिला स्तरीय यात्राओं के बाद 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक 152 किमी की राष्ट्रीय पदयात्रा करमसद (पटेल जी का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक निकाली । इसमें 150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन पर विकसित भारत की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी और भारत की विविध संस्कृति का उत्सव मनाया जाएगा। यतर के दौरान हर शाम को सरदार गाथा होगी, जिसमें पटेल जी के जीवन और योगदान की कहानियाँ सुनाएँगे।इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा,पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, जगबीर बराड़,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर और अमरजीत सिंह गोल्डी,जिला प्रवक्ता सन्नी शर्मा,मंडल अध्यक्ष जॉर्ज सागर और युवा भाजपा नेता गौरव राय उपस्थित थे।










