

जालंधर : पटाखे बेचने को लेकर आएदिन कोई ना कोई की बड़ी समस्याओं की स्थिति बनी हुई है। लोगों को इस बात का पता ही नहीं है कि पटाखे कहां बिकने हैं और पटाखा व्यापारियों को भी नहीं पता कि पटाखे कहां और कब से बेचने हैं। यह कहना है कि पार्षद विकास तलवाड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों का फेस्टिवल सीजन खराब कर रही है और जालंधर की जनता अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री स. चरणजीत चन्नी के उस फैसले को याद कर रही है जिसमें उन्हें लोगों को खुलेआम पटाखे बेचने की इजाजत दी थी ताकि बिना दबाव के लोग अपना दिवाली त्योहार मना सकें। विकास तलवाड़ ने कहा कि लोगों को पता चल चुका है कि आम आदमी पार्टी ने जितने वादे किए थे सब झूठे निकले हैं और इन्हें कभी पूरा नहीं किया जाएगा। इसलिए अब पंजाब में 2027 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का आना तय है और एक बार फिर पंजाब रंगला पंजाब बनेगा।मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार ने पंजाब को रंगला पंजाब बनाने की बजाय कंगला पंजाब बना दिया।आप को बता दें कि जब से आम आदमी पार्टी आई है तभी से जनता के कारोबार ठप हो चुके हैं और सरकार किसी तरह की रियायत देने में असमर्थ प्रतीत हो रही है।










