जालंधर ( एस के वर्मा ) : पिछले दो दिन से चल रहा विवाद थाना न: 3 के एसएचओ कमलजीत और अड्डा टांडा के प्रधान दीपक जोशी के बीच विवाद ने एक बार फिर से गर्म गया है व दोनों के बीच पिछले दो दिन से चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है अड्डा टांडा के सभी दुकानदार फिर से धरने पर बैठ गए है। अब अड्डा टांडा रोड़ की एसोसिएशन के समर्थन में आज अड्डा होशियारपुर चौक, टांडा रोड़, इकहरी पुली,फगवाड़ा गेट, माई हीरा गेट और मिट्ठा बाजार की एसोसिएशन भी सामने आ गई हैं।प्रेस को जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद मिंटा कोछड़ ने बताया कि पुलिस द्वारा धक्केशाही की जा रही है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रधान दीपक जोशी ने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ ना मिला तो वह शाम को सीपी को दुकानों की चाबियां सौंपेगें। इसी के साथ उन्होंने कल जालंधर को बंद करने का ऐलान किया है इस इस पूरी घटना की जानकारी मिलते हुए पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी जगमोहन सिंह एसीपी नार्थ दमनवीर सिंह मौके पर पहुंचे और मार्केट के प्रधानों व धरने पर बैठे हुए लोगों के साथ उन्होंने विशेष मीटिंग और उन्होंने मार्केट के प्रधान दुकानदारों के साथ डीसीबी जगमोहन सिंह ने मीटिंग कर बताया कि पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के निर्देशों पर हम आपके पास आए हैं हम यह सारा मामला सोमवार तक हल कर देंगे कृपया आप सोमवार को मार्केट के कुछ सदस्य पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल से बैठकर मीटिंग की जाएगी और जो भी कार्रवाई करनी होगी वह सोमवार तक कि जाएगी। मिंटा कोछड़ ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों के व्यापारियों के साथ किए जा रहे इस व्यवहार पर चुप नहीं बैठा जाएगा। बता दें कि अब फिर से धरने पर बैठे दुकानदारों द्वारा मार्किट बंद करके प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन आज यातायात को जाम नहीं किया गया है। एसोसिएशन के प्रधान को काफी बड़ी संख्या में आसपास के दुकानदार व मार्किट के प्रधानो ने थानां न:3 एसएचओ के खिलाफ धरना लगाकर बैठ गए थे जिसके बाद एसएचओ खुद मौके पर पहुंचे और धरना स्थल से प्रधान दीपक जोशी को उठाकर थाने ले गए। जिसके बाद एसएचओ ने दीपक जोशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस घटना के बाद थाना 3 के बाहर लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एसएचओ ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था







