

जालंधर : पंजाब कांग्रेस ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाते हुए नॉर्थ हल्का महिला नेत्री मैडम मनदीप कौर ने अभी से कांग्रेस पार्टी की कमान संभाल ली है जानकारी देते हुए मनदीप कौर ने कहा कि पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के अनुशाशन कमेटी के चेयरमैन अवतार हैनरी व नॉर्थ हल्का विधायक जूनियर अवतार हैनरी बावा के दिशा निर्देश पर महिला विंग को बहुत मजबूत करना अभी से ही शुरुआत कर दी गई है और नॉर्थ हल्का में पड़ते सभी वार्ड में महिला टीमों का गठन बहुत जल्द ही होने जा रहा है पार्टी का लक्ष्य है कि संगठनात्मक ढांचे को मजबूत कर चुनावी रणनीति को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जाए ताकि आगामी चुनाव को प्रभावी ढंग से लड़ा जा सके।किसानों पर हुई इस कार्रवाई पर नॉर्थ हल्का महिला नेत्री मैडम मनदीप कौर ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को बीजेपी के साथ मिला लिया है। दो किसान विरोधी पार्टियां अब देश के अन्नदाताओं के खिलाफ एकजुट हो गई हैं।कौर ने आरोप लगाया कि आप और बीजेपी दोनों सत्ता के नश में किसानों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।








