जालंधर: नॉर्थ हलके के विधायक बावा हैनरी ने शुक्रवार को आशा पैथ लैब का उद्घाटन किया। यह लैब सिल्वर प्लाजा के पास प्रीत नगर (सोढल रोड) की दुकान नंबर 315 में खुली है। लैब के उद्घाटन पर विधायक बावा हैनरी ने कहा कि पंजाब में स्वास्थ्य सेवाएं महंगी है और सबसे ज्यादा मेडिकल टेस्ट महंगे हैं। आशा पैथ लैब कम रेटों पर मरीजों को अधिक मेडिकल टेस्ट मुहैया करवा रही है जोकि लैब की पूरी टीम का शानदार प्रयास है।
। इस प्रयास में कांग्रेस का सदैव सहयोग रहेगा। इस अवसर पर हरिंदर पाल, आरती, पूजा, शिल्पा, अशोक, राजेश, डा. संदीप जुनेजा, डा. राजीव शर्मा, डा. गीता जुनेजा, डा. सुरेखा सच्चर, डा. कमल गुप्ता, डा. निधि गर्ग, डा. ललित राज गर्ग, डा. सतीश शर्मा आदि उपस्थित थे।







