









जालंधर : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज दुबई में हुए रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब कल होने वाले दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले का विजेता तय करेगा कि भारत के साथ दुबई में होने वाले फाइनल में दूसरी टीम कौन होगी।आज भारत की जीत से जहां पूरे देश में खुशी का माहौल दिखा और लोगों ने अपने-अपने तरीकों से जश्न मनाया, वहीं क्रिकेट प्रेमी और बीजेपी के युवा तेज-तर्रार महामंत्री इंजी. चंदन रखेजा ने इस जीत पर पूरी भारतीय टीम को बधाई दी और समस्त देशवासियों को भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने पर शुभकामनाएं दीं।चंदन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान खराब क्रिकेट खेलकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया था और आज भारत की बेहतरीन क्रिकेट के चलते फाइनल भी पाकिस्तान से दूर चला गया है और अब दुबई में ही फाइनल होगा । यह पहली बार होगा कि किसी मेज़बान देश में ही फाइनल मैच नहीं खेला जाएगा। भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि फाइनल अब दुबई में ही होगा, जिससे भारतीय टीम का दबदबा साफ दिखाई देता है। यह स्पष्ट है कि भारतीय क्रिकेट नई ऊंचाइयों को छू रहा है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। चंदन ने कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी इस विराट पारी और मैच अवेयरनेस के चलते आज भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक पराजित नहीं हुआ है और श्रेयस की दमदार बल्लेबाजी को भारत की “नई दीवार” बताया, ठीक वैसे ही जैसे कई साल पहले राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट की “दीवार” माना जाता था।