जालंधर ( एस के वर्मा ): पंजाब सरकार के फ़ाइनास मंत्री हरपाल चीमा द्वारा 27 जनवरी को 500 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का दावे करने को लेकर जालंधर भाजपा ने तीखा हमला कर सरकार की कारगुज़ारी पर बढ़े सवाल खड़े कर दिये है।आज जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा ने महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,राजेश कपूर व अमरजीत गोल्डी के साथ प्रेस नोट जारी कर पूछा कि पंजाब सरकार स्पष्ट करे पंजाब मे चल रही पुरानी डिस्पेंसरिया एवं फ़ैमिली हेल्थ सेंटर क्यों बंद किया जा रही है।क्यूकी उनमे तो पहले से ही डॉक्टर तैनात है बिल्डिंग स्ट्रक्चर मौजूद होने के चलते मोहल्ला स्तर पर हर रोज हज़ारो लोगो की ओ.प.डी चल रही है।जिसको बंद करके आम आदमी पार्टी पंजाब मे हिल चुकी अपनी राजनैतीक बचाने के लिए जनता को गुमराह करने के लिए पंजाब सरकार पुरानी डिस्पेंसरी व फ़ैमिली हेल्थ सैंटरो के स्थानों पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने के दावे कर रही है।भाजपा नेताओ ने आप सरकार की कारगुज़ारी पर तंज कसते हुए बोला कि मोहल्ला क्लीनिक खोलने के नाम पर भ्रष्टाचार करने व झूठी लोकप्रियता जुटाने मे लगी है जिसके लिये उनके विधायक एवं नेता प्रचार प्रसार करने के अलग-अलग तरीके ढूंढ़ने मे लगे हुए है।इतना नही पंजाब सरकार की कथनी करनी मे अंतर कैंट विधानसभा के गढ़ा इलाके के लोगो फैमिली हेल्थ सेंटर बंद कर मोहल्ला क्लीनिक खोलने वाले खोखले दावो की पोल खोल सब कुछ साफ कर दिया है की सच्चाई को छुपा कर सरकार केवल अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए करोड़ों रुपय झूठे प्रचार प्रसार पर खर्च कर रही है।जिसको लेकर जनता मे रोष दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।इसीलिए संगरूर लोकसभा उपचुनाव मे करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब मे नगर निगमो के चुनावो मे देरी कर रही है।