

जालंधर : थाना तीन की पुलिस पार्टी टीम को बीते दिन एक बच्चा सेंट्रल ट्यून गली में लावारिस हालत में पाया गया जब थाना तीन पुलिस कर्मचारी ने बच्चे को उनके माता पिता के बारे में पूछना शुरू किया तो बच्चे से पूरी जानकारी नहीं मिल पाई तभी थाना तीन प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल ने अपनी मुख्य टीम बना बच्चे के माता पिता को खोज करनी शुरू कर माता पिता को ढूंढने सफल रहे
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल ने बताया कि बच्चे को उनकी देख रेख के लिए बच्चे को नारी निकेतन में छोड़ा गया था पुलिस पार्टी टीम की सहायता से कुछ ही घंटों में बच्चे को उनके माता पिता को ढूंढने के बाद बच्चे को माता के हवाले किया गया आप को बता दें कि बच्चे के माता पिता ने थाना प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल व बनाई गई टीम का धन्यवाद किया
