जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): थाना न:4 की पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना न: 4 के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों में जरनैल सिंह वासी गांव सफदरपुर खोले दसूहा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने अपनी गाड़ी नंबर पीबी 07 बी-वाई 9396 सिविल अस्पातल के जच्चा बच्चा वार्ड के बाहर गाड़ी पार्किंग की थी गाड़ी के डैशबोर्ड में उसका रिवाल्वर भी था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया था।कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अजय कुमार पुत्र चरणजीत सिंह वासी बस्ती दानिशमंदा को चोरी के रिवाल्वर सहित काबू कर लिया।







