जालंधर ( एम के शर्मा ): लोहियां की पुलिस ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए एसपी सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने 26 जनवरी को मद्देनजर पर पुलिस पार्टी ने स्पैशल नाकाबंदी गांव फतेहपुर भंगवां के नजदीक की हुई थी, इसी दौरान आरोपी पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब आरोपी को रुकने का इशारा किया तो उसने पहला फायर हवा में किया और दूसरा पुलिस पार्टी पर किया। इस दौरान इंसपैक्टर सुरजीत सिंह ने भी अपनी सर्विस पिस्टल से आरोपी के ऊपर फायर किया जो उसके बायं पर लगा। तभी पुलिस पार्टी ने आरोपी को काबू कर लिया।पकड़े गए आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लब्भा पुत्र जीवन सिंह वासी अस्मेलपुर के रूप में हुई है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से 2 पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया