

जालंधर : सेंट्रल हलके के पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि जालंधर सेंट्रल हलके में आम आदमी पार्टी जो आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है उसकी जगह पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए क्योंकि जालंधर सेंट्रल हलके की जनता ने 2022 में आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद देकर आम आदमी पार्टी का विधायक चुना था लेकिन उस विधायक ने 3 साल में क्या किया यह पूरी जनता के सामने आ गया है कि किस तरह आम आदमी पार्टी के विधायक ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं। जो कुछ समाचारों में सुनने और पढ़ने को मिल रहा है उससे इस विधायक द्वारा किए गए घोटाले बेहद हैरान करने वाले हैं कि किस तरह महज कुछ सालों में आम आदमी पार्टी के विधायक ने कई सौ करोड़ रुपए का गबन कर लिया। इसलिए आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद तीर्थ यात्रा निकालने की बजाय पश्चाताप तीर्थ यात्रा निकालनी चाहिए थी और उन लोगों के पास जाना चाहिए था जिनको आम आदमी पार्टी के विधायक ने सरेआम लूटा है, उनके साथ हमदर्दी जतानी चाहिए थी और इस लूट के पीड़ितों को न्याय दिलाना चाहिए था।








