जालंधर ( एस के वर्मा ): डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए भोगपुर में एनपीएसएस-दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना अधीन सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने केन्द्र के प्रबंधकों एवं अधिकारियों से कहा कि केन्द्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार प्राप्त करने अथवा स्व-रोजगार शुरू करने में पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया जाए, ताकि युवाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना रोजगार पाने में न करना पड़े। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की विस्तृत जानकारी ली। बाजवा ने कोर्स की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र में शिक्षित युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें विभिन्न संस्थानों में नौकरी दिलाने में मदद करने के साथ-साथ स्व-रोजगार के लिए आसान किश्तों पर बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाकर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उपयुक्त मार्गदर्शन और सहयोग भी दिया जाता है। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में सहायक इलेक्ट्रीशियन और खाद्य उत्पाद पैकेजिंग कोर्स में भी प्रवेश शुरू हो गए है। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक पीएसडीएम सूरज कलेर ने केंद्र के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पेश की।इस मौके पर केंद्र प्रभारी हरजीत कौर के इलावा दीक्षा, अमनदीप सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कौशल विकास केन्द्र का किया निरीक्षण
previous post