

जालंधर: पीकेएफ पंजाब स्टेट मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ आज रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम, जालंधर में हुआ। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में कुल 120 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पंजाब के 20 जिलों से लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग की 13 स्पर्धाएं शामिल हैं, जिनकी आयु श्रेणियां 35 वर्ष से 70 वर्ष से ऊपर तक हैं।चैंपियनशिप का उद्घाटन जालंधर नॉर्थ से कांग्रेस विधायक बावा हेनरी ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ खेलों का महत्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने वरिष्ठ खिलाड़ियों को पूरे जोश और उत्साह के साथ खेलते देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि फिट और स्वस्थ शरीर ही खुशहाल जीवन की कुंजी है।इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा फिरोजपुर की राष्ट्रीय रजत पदक विजेता जपलीन कौर को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, जालंधर की ओर से 21,000 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री रितिन खन्ना ने बताया कि पीबीए द्वारा पहली बार मास्टर्स श्रेणी के लिए रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फरवरी में स्टेट मास्टर्स चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी जिसके विजेता मार्च में श्रीनगर में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस अवसर पर पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री राकेश खन्ना, श्री अनुपम कुमारिया, श्री संदीप रिनवा, श्री धीरज शर्मा, श्री जसवंत सिंह और श्री चित्रंजन बंसल भी उपस्थित रहे।

