

जालंधर : शहर में चोर-लुटेरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और वे बिना किसी खौफ के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला फोकल प्वाइंट स्थित दैनिक उत्तम हिन्दू के दफ्तर के बाहर का है, जहां से चोरों ने एक कंप्यूटर ऑपरेटर की सप्लेंडर मोटरसाइकिल (पी बी 08 बी टी 1438) पर हाथ साफ कर दिया। यह पूरी वारदात रविवार रात करीब 9 से 9:30 बजे के बीच हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।जानकारी के अनुसार, उत्तम हिन्दू कार्यालय में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर काम करने वाले मनप्रीत उर्फ सन्नी ने अपनी सप्लेंडर बाइक दफ्तर के बाहर पार्किंग में खड़ी की थी। जब वह घर जाने के लिए बाहर आए तो बाइक अपनी जगह से गायब थी। आसपास तलाश करने पर भी जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक एक अन्य सप्लेंडर बाइक पर सवार होकर आते हैं। उनमें से एक युवक नीचे उतरता है और कुछ ही पलों में बाइक का लॉक तोड़कर उसे बड़ी आसानी से चुराकर ले जाता है। पीड़ित सन्नी ने इस संबंध में फोकल प्वाइंट चौंकी में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।










