भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में जालंधर में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर :पंजाब के वित्त, आबकारी व कर, और योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकटोत्सव के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा का शुभारंभ करते हुए लोगों से आपसी भाईचारे को मजबूत करने और सर्व साझ का संदेश देने वाली भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।IMG 20251006 WA0220पंजाब सरकार द्वारा भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव की हार्दिक बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री चीमा ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी महाराज की शिक्षाएं समाज में समानता और नैतिकता पर जोर देती हैं, जो आज के समय में भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि हमें भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर आदर्श समाज की रचना के लिए पुरजोर प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर वित्त मंत्री ने सिटी वाल्मीकि सभा को 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।उन्होंने कहा कि बाबा साहिब डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी के विचारों पर चलते हुए सभी को अधिक से अधिक शिक्षा प्राप्त करके प्रदेश की प्रगति और खुशहाली में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने जहां सरकारी कार्यालयों में डॉ. बी.आर. अंबेडकर और शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह की तस्वीरें लगाकर नई पहल की है,IMG 20251006 WA0231 वहीं मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दे रही है। इस अवसर पर पंजाब केसरी से अविनाश चोपड़ा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।पंजाब के खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने शोभा यात्रा में शिरकत करते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि जी महाराज की महान रचना ‘रामायण’ मानवीय मूल्यों की एक साकार रचना है। उन्होंने कहा कि यह महान महाकाव्य सदियों से लोगों को जीवन जीने की कला सिखा रहा है और आने वाली पीढ़ियों तक सत्य का मार्ग दिखाता रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चलकर आपसी सौहार्द को और मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने अपने विवेकाधीन कोष से सिटी वाल्मीकि सभा को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने शोभा यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं को भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकटोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं में समानता का उपदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि समानता वाले समाज के निर्माण के लिए हमें भगवान वाल्मीकि जी महाराज द्वारा दिखाए गए मार्ग और उच्च आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने अपने विवेकाधीन कोष से सिटी वाल्मीकि सभा को 2.50 लाख रुपये देने की घोषणा की।पंजाब के खनन, भू-विज्ञान, भूमि और जल संरक्षण, और जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने भी शोभा यात्रा में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाएं प्रकाशस्तंभ की तरह हैं, जो सदियों से समाज को दिशा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें भगवान वाल्मीकि जी द्वारा दिए गए सिद्धांतों पर अमल करते हुए आपसी भाईचारे को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने जालंधर को एक गुलदस्ता बताते हुए कहा कि यहां सभी धर्मों का समान सम्मान किया जाता है। इस अवसर पर श्री गोयल ने सिटी वाल्मीकि सभा को अपने विवेकाधीन कोष से 3 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने भी शोभा यात्रा में शिरकत की। इस अवसर पर अपने संबोधन के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी का संदेश आज के युग में भी प्रासंगिक है, जिस पर अमल करके समाज में समानता लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र अवसर पर हमें भगवान वाल्मीकि जी द्वारा दिखाए गए नैतिकता, त्याग और दीन-दुखियों की सेवा के मार्ग को अपनाकर बेहतर समाज की रचना का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने अपने विवेकाधीन कोष से सिटी वाल्मीकि सभा को 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।इस अवसर पर पंजाब राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, सिटी बाल्मिकी सभा प्रधान राजकुमार राजू,पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, मेयर विनीत धीर, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के चेयरमैन रमणीक सिंह रंधावा, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन मंगल सिंह बसी, पंजाब खादी बोर्ड के वाइस चेयरमैन पवन हंस, वरिष्ठ ‘आप’ नेता नितिन कोहली, राजविंदर कौर थियाड़ा, दिनेश ढल्ल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page