जालंधर : रास्ता मुहल्ला गणपति उत्सव कमेटी की तरफ से 10 वा वार्षिक प्रोग्राम की विशेष मीटिंग तलवाड़ निवास स्थान पर की गई इस मौके पर जानकारी देते हुए कहा की भक्तों के सभी कष्ट दूर करने के लिए गणपति बप्पा पधारने वाले हैं। हर साल की तरह इस साल भी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश चतुर्थी की शुरुआत होने जा रही है। बता दें कि 19 सितंबर 2023 को यह पर्व शुरू होने जा रहा है और इसका समापन 28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्थी वाले दिन होगा।गणेश जी बुद्धि और शुभता के देवता हैं, जहां पर बप्पा विराजते हैं वहां हर समय सुख-समृद्धि रहती है। मान्यता है कि जो व्यक्ति गणेश उत्सव के दिनों में गणेश जी को घर में बैठाकर सच्चे मन से उनकी आराधना करता है, उसके जीवन में खुशियां आती हैं।इस अवसर पर मोहन छाबड़ा, बब्बू गुप्ता, निशु नयार, कीर्ति गोस्वामी, कुमार चाहत, sumit अरोड़ा, गौरव मिड्डा, राजेश गोस्वामी, रामस्वरूप, टीटू,मुकेश, नरेश, प्रिंस मल्होत्रा, विशाल मिड्डा, करण खुलर, जतिन, पगटु चौहान, कपिल चौहान,पोलू मेहरा, पवन, अनमोल, लक्ष्य तलवाड़, अभी चोपड़ा, रवि,बिकुल व अन्य भक्त उपस्थित रहे