जालंधर : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव को समर्पित, संभागीय आयुक्त परिसर में नैशनल को-ऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया ने आज हर साल एक करोड़ पौधे लगाने का बीड़ा उठाया है। इस अभियान की शुरुआत करते हुए डिवीजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने कहा कि प्रदेश को रंगला पंजाब बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना समय की मुख्य जरूरत है।डिवीजनल कमिश्नर ने कहा कि संस्था अपनी पर्यावरणविद् यूनिट के माध्यम से प्रत्येक गांव को 1300 पौधे और शहर को 2000 पौधे देगी। उन्होंने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने पृथ्वी, जल और वायु को सर्वोच्च दर्जा दिया है और हम सभी का कर्तव्य है कि गुरु साहिब के सिद्धांतों पर चलते हुए पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं एवं उनकी देखभाल करें। उन्होंने बताया कि संस्था फलदार, फूलदार, छायादार और औषधीय पौधों के अलावा मौसम की सब्जियों के बीज और जैविक खाद से तैयार ट्रे , सब्जियों की बेल भी उपलब्ध करवाएगी।सभरवाल ने कहा कि संस्था धार्मिक स्थलों के लिए निःशुल्क फूलों के पौधे एवं बीज सेवा के तौर पर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य को हरा-भरा बनाने के लिए सभी को सामूहिक एकता के साथ अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने और उनकी संभाल के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरणविद् यूनिट द्वारा पूरे पंजाब में 20,000 लोगों को पौधारोपण अभियान में लगाया जाएगा और उन्हें वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।नैशनल को-ऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री दलवीर लाल हीरा ने कहा कि संस्था सरकारी रेट पर पौधे उपलब्ध करवाएगी तथा इस संबंध में सहकारी समितियों से मांग की जा सकती है।इस अवसर पर डिवीजनल कमिश्नर द्वारा परिसर में पौधे भी लगाए गए। इस दौरान बागबानी विभाग से जे.एस. बिलगा, पृथ्वी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हरिंदर सिंह, शहीद भगत सिंह यूथ क्लब आदमपुर के अध्यक्ष सरबजीत सिंह, सुपरडेंट अशोक कुमार और हरजिंदर सिंह गिल भी मौजूद थे।







