जालंधर ( एस के वर्मा ) : लोकसभा क्षेत्र जालंधर के आम चुनाव को देखते हुए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया कल गुरुवार 13 अप्रैल से शुरू हो रही है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। वीरवार से सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र डिप्टी कमिश्नर कोर्ट रूम, जिला प्रशासकीय परिसर, जालंधर में रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा कर सकते है।
डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने इस संबंध में और जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी के कमरे में प्रत्याशी के साथ चार व्यक्ति ही जा सकते है और 100 मीटर के दायरे में तीन वाहनों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन और 16 अप्रैल रविवार को नामांकन नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल तक नामांकन प्राप्त किए जाएगे, 21 अप्रैल को दस्तावेजों की जांच होगी। 24 अप्रैल को 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने आगे बताया कि मतदान 10 मई को होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी।
जालंधर लोकसभा उपचुनाव: रिटर्निंग अधिकारी गुरुवार से लेंगे नामांकन, तैयारियां हुई पूरी
previous post