जालंधर : मकसूदां मंडी के पास फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को .32 बोर के दो अवैध पिस्तौलो व 2 जिंदा कारतूसों सहित काबू करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए संदीप शर्मा ने बताया की नॉर्थ हलके में आरोपी वारदातें करते थे। बीते दिन आरोपियों ने एक व्यक्ति पर गोलियां चलाई थी। जिसमें गोली उसके हाथ पर लगी थी। पहले कहा गया था कि उक्त वारदात लूट की है, मगर ऐसा नहीं था। ये मामला लड़ाई का था। गोली उधम सिंह नाम के व्यक्ति के हाथ में लगी थी। एसीपी नॉर्थ शीतल सिंह ने बताया कि मकसूदां चौक के पास उधम सिंह स्नैक्स खा रहा था। इतने में एक पी सी आर की टीम आई तो उधम सिंह ने पी सी आर टीम से कहा कि आप थोड़ा जल्दी-जल्दी उक्त एरिया में चक्कर मारा करें, यहां पर लूट की वारदातें बहुत होती है। ये बात पास में खड़े उक्त आरोपियों ने भी सुनी। उन्हें लगा कि ये बात उधम सिंह ने उन्हें कही है। क्योंकि लुटेरों का एक भाई पहले भी चोरी के केस में जेल में बंद है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने गोलियां चला दी पकड़े गए । पकड़े गए आरोपीयों की पहचान नागरा पिंड के रहने वाले कार्तिक पुत्र सुरेश कुमार और मोहित मलहोत्रा उर्फ काका पुत्र विजय कुमार निवासी मोहल्ला अमर नगर, गुलाब देवी रोड के रूप में हुई है। जिनके खिलाफ पुलिस ने हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लया था।